संतकबीरनगर।
संतकबीरनगर के बीएसए दिनेश कुमार छात्रों के आधार वेरिफिकेशन में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से कड़ी चेतावनी दी जा रही है। इसे 27 जून तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए, अन्यथा लापरवाहों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता ने डीबीटी का आंकड़ा ब्लॉकवार प्रस्तुत किया, जिसमें जनपद की प्रगति मात्र 14 प्रतिशत ही है। उन्होंने कहा कि डीबीटी के लिए एक अलग पंजिका का निर्माण कर लिया जाए, जिस पर स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए कि यह है यह केवल डीबीटी योजना के लिए ही मान्य है। इस पंजिका पर छात्र-छात्रा का विवरण जो आधार कार्ड पर अंकित है, उसको अंकित करते हुए शत प्रतिशत बच्चों का आधार वेरीफिकेशन दो दिनों में पूर्ण कर लिया जाए।
शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन लक्ष्य प्राप्त करें :
स्कूल चलो अभियान की समीक्षा अंतर्गत बीएसए दिनेश कुमार ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्राप्ति के लिए विशेष निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अमान्य मदरसों तथा अन्य विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को विद्यालय बंद कराते हुए परिषदीय विद्यालय में नामांकित कराएं, जिससे कि शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
सभी विद्यालयों का डाटा कैप्चर फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करें :
वर्तमान समय में शैक्षणिक प्रबंधन यू डायस वर्ष 2020-21 का फॉर्मेट भरा जा रहा है। अपने क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक संकुल के माध्यम से प्रत्येक मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय, परिषदीय, सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों का डाटा कैप्चर फॉर्म भरवाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। परिषदीय विद्यालयों के संदर्भ में विशेष तौर पर जोर दिया गया कि जो भौतिक सुविधाएं एवं छात्रों का नामांकन फॉर्मेट में भरा जाना है उसे शुद्ध रूप से भरा जाए तथा इसका निरीक्षण एवं संशोधन संबंधित शिक्षक संकुल द्वारा किया जाए। विशेष तौर पर दिव्यांग बच्चों के संदर्भ में निर्देश दिया कि वर्ष 2021 में प्रबंध पोर्टल पर जिन बच्चों का नामांकन किया गया है, उसकी सूची जिला समन्वयक ने सभी विकास खंडों को उपलब्ध करा दी है। सूची में अंकित शत-प्रतिशत बच्चों को डायस कैप्चर कार्ड में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सभी खंड शिक्षाधिकारी मौजूद रहे।