, लखनऊ। एक मां के लिए अपने बच्चे को घर पर छोड़कर नौकरी पर जाना आसान नहीं होता। मजबूरी में वह काम पर तो निकलती है, पर उसकी आंखों में अपने लाडले-लाडलियों की तस्वीर और दिमाग में उनकी चिंता चलती रहती है। ऐसी स्थिति में पढ़ना, पढ़ाना या कोई दूसरा काम पूरी एकाग्रता से करना संभव नहीं होता। लखनऊ विश्वविद्यालय की शिक्षिकाओं और महिला कर्मचारियों को इसी उधेड़बुन से बचाने के लिए नई सुविधा शुरू की जा रही है।
अब वे अपने बच्चों को विवि परिसर में बने चाइल्ड केयर सेंटर (क्रेच) में छोड़ सकती हैं। इससे उनका बच्चा उनके आसपास रहेगा और वे पूरे मन से अपना काम कर पाएंगी। विवि प्रशासन ने महिला कॉमन हॉल के साथ ही चाइल्ड केयर सेंटर (क्रेच) की एक अच्छी पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य विवि में काम करने वाली शिक्षिकाओं के बच्चों की देखभाल करना है। इस सेंटर के चलने से वह अपने बच्चों को यहां छोड़ सकेंगी और क्लास के बीच के गैप में यहां आकर अपने बच्चों से मिल भी सकेंगी। इससे वह अपने काम-काज को और बेहतर कर सकेंगी। इस सेंटर में रेस्ट एरिया, प्ले एरिया व क्रिएटिविटी एरिया तैयार किया गया है। इसमें बच्चों के लिए खेलकूद की सारी सामग्री, आकर्षक टेबिल, कुर्सी, साइकिल, झूले आदि लगाए गए हैं। एक कमरे में बच्चों के सोने की भी व्यवस्था की गई है।
डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि बच्चों के कमरों में आकर्षक वाल पेंटिंग भी की गई है, जिसमें अल्फाबेट, नंबर्स के साथ-साथ आइसक्रीम आदि बनाया गया है, जो बच्चों को आकर्षित करेगा। एक बार यहां आने के बाद बच्चों का जाने का मन नहीं करेगा। बच्चों की देखभाल के लिए महिला कर्मचारी भी तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। कुछ बच्चे कभी-कभी आने भी लगे हैं। जल्द ही इसकी औपचारिक शुरुआत की जाएगी।
नई भर्तियों के बाद तेज हुई कवायद
विश्वविद्यालय में हाल में विभिन्न पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है और 100 से अधिक नए शिक्षक ज्वॉइन भी कर चुके हैं। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि हाल में ज्वॉइन करने वालों में कई युवा फैकल्टी हैं। वहीं, बाहर से यहां आकर रहने वाले शिक्षक भी हैं। इसे देखते हुए इस व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया है।
महिला कॉमन हाल में भी खेलकूद की सुविधाएं बढ़ीं
विवि प्रशासन ने छात्राओं के लिए महिला कॉमन हॉल में भी सुविधाएं बढ़ाई हैं। यहां पर साइक्लिंग, टेबिल टेनिस, शतरंज, कैरम बोर्ड आदि खेलकूद की सुविधाएं शुरू की गई हैं। साथ ही साथ बुक्स और मैगजीन की भी संख्या बढ़ाई गई है। ताकि छात्राएं यहां आकर पढ़ाई करना चाहें तो पढ़ाई और मनोरंजन करना चाहें तो उसकी भी सुविधा की गई है।