रेलवे भर्ती बोर्ड की नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के लेवल दो, तीन व पांच के लिए हुई सीबीटी-दो (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई। उत्तर कुंजी जारी करने के साथ ही अब अभ्यर्थियों से प्रश्नों के सापेक्ष आपत्ति मांगी गई है। सभी अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी देख आपत्ति दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 27 जून तक का समय दिया गया है। प्रति आपत्ति 50 रुपये और बैंक शुल्क भी अभ्यर्थी को जमा करना होगा। माना जा रहा है कि एनटीपीसी परीक्षा का परिणाम जुलाई में जारी होगा। परीक्षा 12 से 17 जून तक हुई थी। इसमें आरआरबी इलाहाबाद की परीक्षा 15 से 17 के बीच हुई थी। इसमें लेवल दो में 76552 अभ्यर्थी, लेवल तीन में 31208 अभ्यर्थी, लेवल पांच में 62038 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। 658 पद लेवल दो, 269 पद लेवल तीन व लेवल पांच में 2587 पद खाली हैं। लेवल दो के लिए कुल 169798 अभ्यर्थी शार्टलिस्ट हुए थे। इसमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, कामर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कामर्शियल कम क्लर्क के पद शामिल हैं।
87