आईडी प्रूफ लाना होगा
पीसीएस -प्री की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को अपने साथ दो फोटो व अपना कोई एक आईडी प्रूफ (आधार, वोटर आईडी आदि) जरूर लाना होगा। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों को 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले प्रवेश रोक दिया जाएगा। इसके बाद किसी को परीक्षा केन्द्र में नहीं जाने दिया जाएगा। इसलिए समय का ध्यान रखें।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को होगी। परीक्षा के लिए 56013 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पीसीएस -प्री की परीक्षा के लिए राजधानी में 118 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
परीक्षा के नोडल व एडीएम (आपूर्ति) साहब लाल ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी।