बस्ती। उच्च प्राइमरी स्कूल में अध्ययनरत स्कूली बच्चों के लिए ‘क्लास साथी एप पढाई में खासा मददगार साबित होगा। गणित, विज्ञान और अंग्रेजी की पढ़ाई को आसान बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने क्लास साथी एप का प्रयोग शुरू किया है। कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के लिए यह एप बेहद उपयोगी है। विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक भी इस एप से जुड़कर शिक्षा की बेहतरी में योगदान दे रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है।अंग्रेजी मीडियम के उच्च प्राइमरी स्कूलों के सभी छात्रों व शिक्षकों के साथ इस एप को साझा करने का निर्देश दिया गया है। कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के लिए यह एप बेहद उपयोगी है। सेल्फ स्टडी और रिवीजन के लिए में काफी प्रभावी है। कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एप को पूरी तरह प्रभावी बनाने तथा विद्यार्थियों को उसका लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं।प्रत्येक महीने शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय यूट्यूब लाइव का प्रसारण किया जा रहा है। जिससे कि वह उसे बेहतर ढंग से विद्यार्थियों से साझा कर उन्हें शिक्षण गतिविधियों से जोड़ सके। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की पहल पर क्लास साथी एप हिंदी माध्यम में भी उपलब्ध है। ऐसे में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उससे जोड़ते हुए उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में बनाए रखने की पहल की जा रही है।संयुक्त निदेशक एसएसए अजय कुमार सिंह ने बीएसए को जारी पत्र में कहा है कि जनपद के दो विज्ञान व दो गणित के ऐसे शिक्षक जिन्होंने इस एप का प्रयोग सफलतापूर्वक किया हो, उन्हें ऑनलाइन बैठक में प्रतिभाग कराया जाए।
62
previous post