PILIBHIT, गांव अमरैयाकलां में पूरनपुर एसडीएम राकेश गुप्ता ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से समस्याओं के बारे में जानकारी की। उन्होंने परिषदीय स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प के तहत चल रहे कार्यों के बारे में भी पूछा। इस कई ग्रामीणों ने गुणवत्ता के विपरीत कार्य होने की बात कही। चौपाल में अन्य कई समस्याओं के बारे में ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया। उन्होंने जल्द ही निस्तारण कराने का भरोसा दिया। पूरनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत अमरैयाकलां के मनरेगा भवन में चौपाल लगाई गई। इसमें कई गांव के लोग पहुंचे।
चौपाल में एसडीएम ने बिजली, राजस्व, स्वास्थ्य, सिंचाई, पेयजल, बाल विकास, बेसिक शिक्षा विभाग आदि विभागवार कई बिंदुओं पर ग्रामीणों से समस्याओं के बारे में पूछा। लोगों ने कहा कि इस वक्त भीषण गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती की समस्या अधिक है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर मनमानी और लापरवाही का भी आरोप लगाया। चौपाल में पावर कार्पोरेश के अधिकारी नहीं पहुंचे। इसपर भी ग्रामीणों ने सबाल उठाए। एसडीएम ने परिषदीय स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी की। इसपर कई ग्रामीणों ने कायाकल्प के नाम पर हो रही खानापूरी होने की बात कही। आरोप है कि पुराने कार्यों को नया दर्शाया जा रहा है। पुरानी ईंटों से दिव्यांग शौचालय और बाउंड्रीवाल का निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। एसडीएम ने जांच कराने का ग्रामीणों को भरोसा दिया। ग्रामीणों ने मार्गों से हटाए गए घूरे की जगह पर कूड़ेदान रखवाने की मांग की। एसडीएम ने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। चौपाल में लेखपाल गजेंद्रपाल सिंह, प्रधान सत्यपाल शर्मा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।