लखनऊ : प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में संचालित 8, 912 आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे 3 से 6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए फर्नीचर खरीद को शासन ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत प्रति केंद्र 15,500 रुपये की दर से 13 करोड़ 81 लाख 36 हजार रुपये का अनुमोदन किया गया है ।
यह खरीद जेम पोर्टल से होगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा अपर परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति ने परीक्षण के बाद पूर्व प्राथमिक स्तर के लिए शिशु डेस्क की खरीद के साथ ही अवशेष राशि का उपयोग बच्चों के बैठने के लिए इंटरलॉकिंग फोम मेट के खरीद की संस्तुति की है। इस खरीद के लिए हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी।