पांच लाख प्रत्यक्ष और 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार देंगे : योगी
लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका निवेश यूपी में सुरक्षित रहेगा और सरकार उन्हें संरक्षण देगी।
समारोह में 80 हजार करोड़ की लागत से नई परियोजनाओं के प्रस्ताव मिले हैं। इसमें 1400 से अधिक योजनाओं में डाटा, आईटी, कृषि, हथकरघा, एमएसएमई आदि परियोजनाओं में पांच लाख प्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे और 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार मुहैया कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच वर्ष में पीएम के मंत्र को ही यूपी सरकार ने अंगीकार किया है। रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल कर ही पांच वर्ष में यूपी देश की छठी नंबर की अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि यूपी ईज़ आफ डूइंग बिजनेस में दूसरे नंबर पर है। हाल ही में लीड्स-20-21 की रिपोर्ट में यूपी को सात पायदान की उल्लेखनीय बढ़त मिली है। यूपी ने परंपरागत उद्योग को बढ़ाते हुए ओडीओपी जैसी योजना के जरिये प्रभावी ढंग से निर्यात को 88 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.56 लाख करोड़ रुपये किया है। निवेश के लिए कई सुधार किए