वाराणसी, । गर्मी की छुट्टी के बाद खुले परिषदीय स्कूलों में बच्चों को बुलाने के लिए कई तरह से प्रयास किए जा रहे हैं। 16 जून को खुले स्कूलों में 10 दिन बाद भी उपस्थिति काफी कम है। ऐसे में स्कूल आ रहे बच्चों के साथ शिक्षक ‘स्कूल चलो’ रैली निकालकर अनुपस्थित बच्चों को स्कूल आने को जागरूक कर रहे हैं।
स्कूल खुलने के बाद से ही शिक्षकों को हर दिन क्षेत्र में जाकर बच्चों को बुलाने के निर्देश दिए गए थे। घर-घर संपर्क और व्हाट्सएप से संवाद में भी अभिभावक बच्चों को अभी स्कूल भेजने को तैयार नहीं है। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि ‘स्कूल चलो’ अभियान के जरिए बच्चों का एडमिशन कराने के बाद अब इसी अभियान की रैली के जरिए बच्चों को स्कूल बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।