मैनपुरी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि मेरे और कार्यालय, बेसिक शिक्षा निदेशालय और एससीईआरटी की टीम द्वारा बीएसए कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। कार्यालय में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाए। इसके अलावा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्धारित 19 पैरामीटर्स पर विद्यालय अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्ति करण शीघ्र पूरा किया जाए। शेष कार्यों की सूची विद्यालयवार बनाकर डीएम से संपर्क कर कार्य योजना बनाई जाए।
संकुल शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों की बैठकें की जाएं
मैनपुरी। बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि 16 से 20 जून के मध्य ब्लॉक स्तर पर प्रधानाध्यापकों की बैठक कर विद्यालय की तैयारी की समीक्षा की जाए। 16 से 25 जून के बीच ब्लॉक स्तर पर एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की बैठक की जाए। जिसमें विद्यालयों के सपोर्ट सुपरविजन की कार्य योजना तैयार की जाए। 16 से 30 जून के मध्य संकुल शिक्षकों की बैठक कराई जाए। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को 20 जून तक निरीक्षण हो।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा का पत्र मिल गया है। जो भी निर्देश मिले हैं उसी के तहत व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 30 जून से पहले सभी व्यवस्था दुरुस्त होंगी। कमल सिंह बीएसए, मैनपुरी