लखनऊ, । संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 56 एवं असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 14 पदों पर भर्ती के लिए कराई परीक्षा में धांधली का मामला राजभवन पहुंच गया है। राजभवन ने कहा है कि धांधली के आरोपों की पड़ताल कराई जाएगी।
नियमों की अनदेखी कर बाहरी तंत्र से परीक्षा कार्य कराने का आरोप लगाते हुए शिक्षक संघ ने भी राजभवन से शिकायत की थी। भर्ती परीक्षा 29 मई को कराई गई थी और 30 मई को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया था, जिसमें 1083 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। राजभवन ने भर्ती परीक्षा से संबंधित प्रपत्र तलब कर लिए थे।