आर्थिक तंगी से परेशान शिक्षामित्र ने गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश
चकेरी। जाजमऊ गंगापुल से मंगलवार को शिक्षामित्र shikshamitra ने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया मौके पर मौजूद गोताखोरों ने उसे बचा लिया। पुलिस Police के मुताबिक शिक्षामित्र नशे की हालत में है। वह घरेलू कलह और आर्थिक तंगी के चलते ऐसा कदम उठाने की बात कह रहा है। पुलिस Police ने उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जाजमऊ थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि नौबस्ता के आनंद विहार निवासी राजीव द्विवेदी (40) उन्नाव में शिक्षा मित्र shikshamitra है। उसकी पत्नी बिधनू के बाजपुर में बेसिक शिक्षा basic shiksha में शिक्षक है। राजीव अपनी बाइक से जाजमऊ नए गंगापुल पर आया। बाइक किनारे लगाकर गंगा में छलांग लगा दी। वहां मौजूद गोताखोरों ने देखा तो उन्होंने राजीव को बचाया और पुलिस Police को सूचना information दी। पूछताछ पर शिक्षामित्र ने घरेलू कलह और आर्थिक तंगी पर ऐसा कदम उठाने की बात कही। थाना प्रभारी ने बताया कि राजीव काफी नशे में है।