प्रयागराज:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी 2022 के विज्ञापन में टीजीटी बायोलॉजी में विज्ञान की अपेक्षा बहुत कम पद होने से अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी गुरुवार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक से मिले और ज्ञापन देकर सीट बढ़ाने की मांग की। टीजीटी जीवविज्ञान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र यादव का कहना है कि चयन बोर्ड ने विज्ञान में लगभग 500 पद और जीवविज्ञान में महज 50 पदों के लिए विज्ञापन निकाला है। जबकि विज्ञान और जीवविज्ञान का पाठ्यक्रम बराबर है। प्रतियोगियों का दावा है कि अपर शिक्षा निदेशक ने अधियाचन में विद्यालय की ओर से हुई गड़बड़ी में सुधार कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सुनील यादव, आशीष सिंह, आशू सिंह, रोशन सिंह, अनिल, प्रदीप, पवन मिश्र आदि मौजूद रहे।
132
previous post