प्रयागराज:-उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में पांच हजार से कम पदों पर विज्ञापन निकाले जाने से नाराज युवा मंच कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया।सैकड़ों युवाओं ने चयन बोर्ड पर प्रदर्शन कर सरकार तक संदेश देने की कोशिश की कि उन्हें 27 हजार पदों से कम विज्ञापन मंजूर नही है।युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह से कहा कि शासन, चयन बोर्ड और प्रबन्धकों की मिलीभगत से रिक्त पड़े पदों को भरा नही जा रहा है। टीजीटी-पीजीटी जीआईसी एलटी अंग्रेजी विषय में कम समय मे अच्छी तैयारी के सफलता का सीक्रेट जानने के लिए अभी 9453187618 पर व्हाट्सएप करें।
149