ट्रांसफर_विशेषजिले के अंदर सबसे पहले पारस्परिक स्थानांतरण (म्यूचुअल ट्रांसफर) ,विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण, और अंत मे समायोजन होगा I अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण(म्यूचुअल ट्रांसफर) और विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण हो सकेगा I पारस्परिक स्थानांतरण (म्यूचुअल ट्रांसफर) वर्ष में दो बार किए जाएंगे। ग्रीष्मकालीन (20मई- 15 जून) और शीतकालीन अवकाश (31 दिसंबर -15 जनवरी) के दौरान ।इस सबके बाद नगर क्षेत्र मे स्थानांतरण होगा , और नगर क्षेत्र मे स्थानांतरण लेने पर वरिष्ठता छिन जाएगी Iजिले के अंदर और जिले से जिले के सामान्य स्थानांतरण(डायरेक्ट ट्रांसफर) इस वर्ष नहीं होने जा रहा है I
90