अब WhatsApp पर एक ही ग्रुप में जोड़ सकेंगे 512 लोग,सुविधा हुई शुरू–
✍️✍️
नई-दिल्ली:-बीते कुछ महीनों की टेस्टिंग के बाद आखिरकार मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए कम्युनिटी फीचर रिलीज कर दिया है। यानी अब व्हाट्सएप ग्रुप पर सदस्यों की संख्या को 512 तक बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही नए अपडेट के बारे में कंपनी की ओर से कहा गया कि अब व्हाट्सएप पर ही 2 जीबी तक की फाइल को शेयर की जा सकेगी। इसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था।ग्रुप पर दोगुने सदस्य जोड़ सकेंगे
यहां बता दें कि अभी तक हर व्हाट्सएप ग्रुप में सदस्यों की संख्या 256 तक सीमित थी, लेकिन इब नया अपडेट करते हुए इस संख्या को दोगुना कर दिया गया है। यानी इस लिमिट को बढ़ाकर अब 512 कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से बताया गया कि 2 जीबी की फाइल शेयरिंग सुविधा भी एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड होगी और इतनी बड़ी फाइल भी आसानी से शेयर की जा सकेगी।व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetainfo ने ग्रुप में 512 लोगों के जोड़े जाने वाले फीचर की जानकारी दी है। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रुप में 512 लोगों को एड करने का विकल्प मिल रहा है। नया फीचर स्कूल, कॉलेज, किसी संस्था और छोटे व्यवसायों के लिए काफी मददगार होगा। फिलहाल किसी व्हाट्सएप ग्रुप में 256 लोगों को ही जोड़ा जा सकता है।भेज सकेंगे 2 जीबी तक की फाइल
व्हाट्सएप में इमोजी रिएक्शन और ग्रुप में 512 लोगों के जोड़ने के अलावा एक और नया फीचर आ रहा है। नए अपडेट के बाद आप व्हाट्सएप पर ही 2 जीबी तक की फाइल भेज सकेंगे। फाइल को भेजते समय आपको प्री-व्यू में यह भी दिखेगा कि उस फाइल को भेजने में कितना वक्त लगेगा। व्हाट्सएप ने कहा है कि 2 जीबी तक का फाइल भेजना भी पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा।
टीजीटी-पीजीटी जीआईसी अंग्रेजी विषय से सम्बंधित सफलता का सीक्रेट जानने के लिए अभी 9453187618 पर करें व्हाट्सएप।