डीजीपी मुख्यालय ने शनिवार को प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 71 अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल कर दिया। इंस्पेक्टर के पद से डीएसपी के पद पर प्रोन्नत 46 अधिकारियों को भी नई तैनाती दी गई है। तबादलों में इनमें से 51 अधिकारियों को जिलों में तैनाती मिली है। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन पीसी मीना ने तबादला आदेश जारी करते हुए नियंत्रक अधिकारियों को स्थानांतरित पीपीएस अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए उन्हें नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश देने को कहा है।
अवध के जिलों में इन अफसरों को मिली तैनाती
नाम वर्तमान तैनाती नई तैनाती
उदय प्रताप सिंह निरीक्षक/डीएसपी एसटीएफ लखनऊ डीएसपी एसटीएफ लखनऊ
विनय कु. सिंह निरीक्षक/डीएसपी फिरोजाबाद डीएसपी गोंडा
सुरेश कुमार मिश्रा निरीक्षक/डीएसपी देवरिया डीएसपी अंबेडकरनगर
जगदीश कुमार निरीक्षक/डीएसपी अमरोहा डीएसपी अमेठी
रमेश निरीक्षक/डीएसपी श्रावस्ती डीएसपी सुल्तानपुर
दिनेश कुमार पाठक निरीक्षक/डीएसपी एलआईयू फतेहपुर डीएसपी एलआईयू अयोध्या
सुजीत कुमार दुबे निरीक्षक/डीएसपी प्रयागराज डीएसपी सीतापुर
विनोद कुमार यादव निरीक्षक/डीएसपी हमीरपुर डीएसपी महिला बाल सुरक्षा संगठन/वूमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ
सुजीत कुमार राय निरीक्षक/डीएसपी प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ डीएसपी प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ
राशिद अली निरीक्षक/डीएसपी सीबीसीआईडी सेक्टर मेरठ डीएसपी सीबीसीआईडी लखनऊ
धर्मेंद्र कुमार सिंह निरीक्षक/डीएसपी अयोध्या सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ
जयेंद्र नाथ अस्थाना निरीक्षक/डीएसपी यूपी 112 लखनऊ डीएसपी बाराबंकी
सुरेंद्र यादव डीएसपी कानपुर आउटर डीएसपी/अन्वेषण अधिकारी लोकायुक्त लखनऊ
ऋषिकेश यादव डीएसपी कानपुर आउटर डीएसपी रेलवे शाहजहांपुर एट लखनऊ
नरेश सिंह डीएसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ डीए