कासगंज। 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में नियुक्त हुए 121 शिक्षकों के एरियर भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। विभाग ने जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद शिक्षकों के एरियर भुगतान के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में दिसंबर 2021 में तीसरे बैच में 121 शिक्षकों की नियुक्ति हुई। जिन शिक्षकों के दो प्रमाणपत्र जांच के बाद मार्च में प्राप्त हो गए उनका वेतन मार्च माह में ही दे गया। शेष प्रमाणपत्र प्राप्त न होने पर अभी तक शिक्षकों का तीन से चार माह का वेतन अटका हुआ था। अब विभाग को सभी जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।
जिसके आधार पर शेष माह के वेतन के एरियर का भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीएसए राजीव यादव ने खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिक्षकों की चयनित सूची से मिलान करने के बाद एरियर संबंधी भुगतान की संस्तुति की जाए।