लखनऊ, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार 21 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश राजभवन लखनऊ में योग करेंगे। राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी योग करेंगी, जबकि विधायक तथा सीनियर प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी भी इस दौरान राजभवन में योग करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रामनगरी अयोध्या तो उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तीर्थराज प्रयागराज में योग करेंगे।
उत्तर प्रदेश राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान के साथ राज्यपाल सचिवालय तथा मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी योग करेंगे। सरकार के 40 मंत्रीगण विभिन्न जिलों में रहेंगे जबकि नोडल अधिकारी भी अपने जिलों में योग करेंगे।
कहां कौन रहेगा मौजूद : अंबेडकरनगर में अनिल राजभर, बाराबंकी में दिनेश प्रताप सिंह,सुल्तानपुर में विजय लक्ष्मी गौतम, प्रयागराज में बृजेश पाठक, मेरठ में योगेंद्र उपाध्याय, बुलंदशहर में दिनेश खटीक, गाजियाबाद में जितिन प्रसाद, हापुड़ में धर्मवीर प्रजापति, भदोही में अजीत सिंह, देवरिया में संजीव गौड़, बस्ती में अशीष पटेल, सिद्धार्थनगर में नितिन अग्रवाल, बरेली में लक्ष्मी नारायण चौधरी, बदायूं में जसवंत सैनी, पीलीभीत में नरेंद्र कश्यप, वाराणसी में जयवीर सिंह, चंदौली में संजय निषाद, गाजीपुर में सुरेश राही, जौनपुर में एके शर्मा, कानपुर देहात में गुलाब देवी, इटावा में संजय गंगवार, फर्रुखाबाद में सतीश चंद शर्मा, कन्नौज में मयंकेश्वर शरण सिंह, औरैया में प्रतिभा शुक्ला, झांसी में नंद गोपाल गुप्ता नंदी, जालौन में रामकेश प्रसाद, ललितपुर में मनोहर, लाल मैनपुरी में अरुण कुमार सक्सेना, मथुरा में राकेश राठौर गुरु, बहराइच में केपी मलिक, मुरादाबाद में धर्मपाल सिंह, संभल में अनूप प्रधान वाल्मीकि, अमरोहा में संदीप सिंह, भदोही में रविंद्र जायसवाल, अलीगढ़ में भूपेंद्र सिंह चौधरी, हाथरस में सोमेंद्र तोमर, मऊ में दया शंकर सिंह, सहारनपुर में बेबी रानी मौर्य, शामली में रजनी तिवारी, चित्रकूट में बृजेश सिंह मौजूद रहेंगे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि कल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। भारतीय मनीषा के आध्यात्मिक प्रसाद ‘योग’ की वैश्विक पटल पर स्वीकार्यता को प्रकट करते अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन इस बार मानवता के लिए योग की थीम पर आधारित होगा। आइए, सभी लोग इसमें सहभागी बनकर इसे सफल बनाएं।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रामनगरी अयोध्या में योग करेंगे। प्रयागराज के प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ विधायक तथा अधिकारी योग से निरोग रहने का संदेश देंगे। प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर करीब आठ हजार लोग एक साथ करेंगे योग। इनको 500 योग शिक्षक 45 मिनट तक कराएंगे योगाभ्यास। इसमें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कई कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, समाजसेवी, स्वयं सेवी संगठनों के लोग भी शामिल होंगे।
वाराणसी में भी योग दिवस पर गंगा नदी में अमृत महोत्सव की अलौकिक छटा दिखेगी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अद्भुत व अकल्पनीय दृश्य देखने को मिलेगा। इसमें आजादी के अमृत महोत्सव की अलौकिक झलक होगी। यहां पर गंगा की लहरों पर तैर रहे 75 बजड़ों पर योगासन किया जाएगा। सभी बजड़े एक-दूसरे से इस तरह बंधे होंगे, जो 75 के अंक जैसा आभास देंगे। इतना ही नहीं, खिड़किया घाट (नमो घाट) पर एक साथ 1,150 लोग योग करेंगे। इसमें 150 जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। काशी में गंगा के 84 घाटों पर भी योग दिवस से जुड़े विभिन्न आयोजन होंगे। इस दौरान शहर के पार्कों में भी लोगों की जुटान होगी। आदि योगी की नगरी में योग दिवस पर भव्य आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है।