प्रयागराज । परिषदीय स्कूलों में नामांकित सभी विद्यार्थियों का प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी के माध्यम से। आधार वेरीफिकेशन होना है, लेकिन इस काम में कौंधियारा ब्लॉक फिसड्डी है। अभी तक यहां महज 29 प्रतिशत बच्चों का ही आधार वेरीफिकेशन हुआ है। जबकि इस काम की प्रगति का प्रतिदिन मूल्यांकन किया जा रहा है।
इस पर कौंधियारा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने सभी प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है।
ब्लॉक में नौ ऐसे विद्यालय हैं, जहां अभी तक एक भी विद्यार्थी का आधार वेरीफिकेशन नहीं हुआ है। वहीं 11 ऐसे विद्यालय हैं जहां पंजीकृत विद्यार्थियों के सापेक्ष आधार वेरीफिकेशन का आंकड़ा दस प्रतिशत से भी कम है। ब्लॉक की इस स्थिति से नाराज खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या और आधार वेरीफिकेशन की स्थिति का विवरण देकर सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।