प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नई भर्ती के लिए तैयारी शुरू हो गई है। भर्ती परीक्षा के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है और 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। वहीं, जुलाई के तीसरे सप्ताह में विज्ञापन संख्या-50 के तहत पहले से जारी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती भी पूरी हो जाएगी।
उच्च शिक्षा निदेशालय ने पिछले महीने 37 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों का अधिचायन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजा था, जिसके बाद आयोग ने एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू की। एजेंसी चयन के लिए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। अब एजेंसी के चयन का काम पूरा हो गया है। आयोग ऑनलाइन आवेदन लेने से पहले इस बार ट्रायल भी करेगा, क्योंकि पिछली बार कई तरह की विसंगतियां उत्पन्न हो गईं थीं और तमाम अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह गए थे।
इस बीच आयोग की ओर से 19 जुलाई तक विज्ञापन संख्या 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 2001 पदों पर जारी भर्ती प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि एजेंसी के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जुलाई के पहले सप्ताह में ट्रायल होगा और सबकुछ ठीक रहा तो तुरंत नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।