गौरीगंज (अमेठी)। बेहतर शैक्षिक वातावरण रखने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत करने के लिए शिक्षा विभाग ने स्वच्छ विद्यालय अवार्ड योजना शुरू की है। योजना में मान्यता प्राप्त, राजकीय व परिषदीय स्कूलों को शामिल किया गया। स्वच्छता विद्यालय अवार्ड के लिए तीन श्रेणियों क्रमश: फाइव स्टार, फोर स्टार व थ्री स्टार में आवेदन मांगा गया। अवार्ड के लिए जिले भर से 964 स्कूलों ने तीनों श्रेणियों के लिए आवेदन किया।
स्वच्छता विद्यालय अवार्ड के लिए जिले के 586 स्कूलों ने थ्री स्टार के लिए आवेदन किया तो 348 स्कूलों ने फोर स्टार व 30 स्कूलों ने फाइव स्टार की श्रेणी में आवेदन किया था। आवेदन के बाद स्कूलों के भौतिक सत्यापन की जिम्मेदारी एआरपी व एसआरजी को सौंपी गई। सत्यापन में एआरपी व एसआरजी को विद्यालय के सभी मानकों की जांच व स्वच्छता की रिपोर्ट तैयार कर रेटिंग देना था।
एआरपी व एसआरजी ने शौचालय, हैंडवॉशिंग, विद्यालय भवन की साज-सज्जा, कोविड प्रोटोकॉल का पालन, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, बच्चों के साथ शिक्षकों का व्यवहार, बिजली व्यवस्था आदि मानकों की जांच की। सभी विद्यालयों की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की गई। जांच के बाद जिले भर के 13 विद्यालयों को एमएचआरडी ने अवार्ड के लिए चयन किया। जिसमें छह विद्यालय ऐसे मिले जिनके सभी मानक पूर्ण होने के चलते उन्हें फाइव स्टार रेटिंग दी गई। जबकि 10 विद्यालयों को 23 बिंदुओं पर अलग-अलग रेटिंग देते हुए उप श्रेणी अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।
है।
इनको मिला फाइव स्टार
बीएचईएल स्थित केंद्रीय विद्यालय, राजकीय इंटर कॅालेज इन्हौना, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल जगदीशपुर, प्राथमिक विद्यालय पुंडा व अहिरन की सरैया तथा कंपोजिट विद्यालय खैरहना को फाइव स्टार रैंकिंग मिली है।
फोर व थ्री स्टार पाने वाले विद्यालय
प्राथमिक विद्यालय सतगवां, राजापट्टी, कटरा राजा हिम्मत सिंह, कंपोजिट विद्यालय केसरिया सलीमपुर, खैरहना, राजकीय इंटर कालेज इन्हौना, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल जगदीशपुर, जीजीआईसी मुसाफिरखाना, उच्च प्राथमिक विद्यालय अन्नी बैजल, देवीपाटन को फोर व थ्री स्टार मिला है
प्रधान, शिक्षक व बीईओ होंगे सम्मानित
स्वच्छता विद्यालय अवार्ड में शिक्षक, प्रधान व बीईओ को शामिल किया गया है। विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों में छात्रों को बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले पांच शिक्षकों व एक बीईओ को जनपद स्तर पर पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही मिशन कायाकल्प से विद्यालयों को सुंदर बनाने में सहयोग करने वाले पांच ग्राम प्रधानों का चयन कर जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
कमेटी करेगी चयन
बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि मिशन कायाकल्प से सौंदर्यीकृत हुए विद्यालयों के ग्राम प्रधानों व शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर बनाने वाले शिक्षकों व बीईओ का चयन शिक्षा कमेटी द्वारा किया जाएगा। उसके बाद अवार्ड का वितरण होगा