उन्नाव,। स्कूल में छात्रा की पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल होने पर स्कूल की शिक्षामित्र पर एफआइआर दर्ज की गई है। जबकि, मामले पर पर्देदारी करने वाली प्रधान शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। महिला शिक्षामित्र ने बच्ची को बेरहमी से पीटा था। जिसके बाद विभाग जागा और संबंधित विद्यालय की शिक्षामित्र व प्रधान शिक्षिका पर कार्रवाई की गई।
सोमवार को असोहा के इस्लाम नगर के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र सुशील कुमारी का वीडियो कक्षा तीन की छात्रा तनु की पिटाई करते हुए वायरल हुआ था। वीडियो की पुष्टि करते हुए बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि विद्यालय में प्रकरण की जांच पड़ताल की। जांच में पता चला कि मामला सही है और शिक्षामित्र द्वारा छात्रा को बेरहमी से पीटा गया है। जिस पर बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी से मामले की तहरीर थाने पर दिलाकर शिक्षामित्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही शिक्षामित्र के मानदेय पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।
वहीं, विद्यालय में की घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत न कराने, विद्यालयीय प्रबंधन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित न करने, विभागीय निर्देशों का पालन नहीं करने, आरटीआई के प्राविधानों का अनुपालन नहीं कराए जाने, सरकारी सेवक आचरण नियमावली व बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्राविधानों का अनुपालन न करने पर प्रधान शिक्षिका ईशा यादव को निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय इस्लामनगर से उप्रावि शिवगढ़ असोहा में संबद्ध किया है। प्रकरण की जांच मुख्यालय के बीईओ करेंगे।