गाजियाबाद में 22 से 26 जुलाई तक सभी माध्यमिक, CBSE, ICSE और डिग्री कॉलेजों में अवकाश holiday घोषित कर दिया है।कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट गाजियाबाद ने आधिकारिक नोटिफिकेशन notification जारी करते हुए जानकारी दी है।
हम आपको बता दें, श्रावन शिवरात्रि का महीना Mahina चल रहा है और सड़कों पर श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की अधिक संख्या होने पर गाजियाबाद डीएम DM की अनुमति के बाद गाजियाबाद बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने स्कूलों school को 22 से 26 जुलाई July तक बंद होने के आदेश जारी किए हैं।
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल,आइए देखें पूरी लिस्ट
कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए पश्चिमी यूपी Uttar Pradesh के विभिन्न जिलों District में 27 जुलाई July तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने LLB का पेपर भी स्थगित कर दिया है जो 19 जुलाई July को निर्धारित किया गया था। बीएड और अन्य परीक्षाओं Exam के कम से कम 6 पेपर भी स्थगित कर दिए गए थे क्योंकि वे पहले कांवर यात्रा (14 जुलाई से 27 जुलाई) के दौरान निर्धारित थे।
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद के जिला प्रशासन ने 19 जुलाई से स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है और वे 28 जुलाई को फिर से खुलेंगे। हमने ऊपर जो लिस्ट दिखाई है उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कांवड़ यात्रा के चलते अवकाश घोषित रहेगा।
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master