संतकबीरनगर। एडी बेसिक ने 16 जुलाई को जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दो बीआरसी और संविलियन विद्यालय का निरीक्षण किया था कस्तूरबा विद्यालय की स्थिति खराब मिली थी।
मेन्यू के मुतावित कस्तूरबा में भोजन नहीं बन रहे थे। इस मामले में मंगलवार को बीएसए ने कार्रवाई करते हुए चार शिक्षकों का वेतन रोक दिया। दो बीईओ से स्पष्टीकरण तलब किया है।
एडी बेसिक बस्ती एवं गोरखपुर मंडल डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने जांच रिपोर्ट भेजते हुए बीएसए की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जांच रिपोर्ट में एडी बेसिक ने कहा है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बघौली के निरीक्षण में शिक्षक एडी बेसिक के निरीक्षण में कस्तूरबा विद्यालयों की स्थिति मिली थी खराब कामिनी मिश्रा व शशिकांत राय अनुपस्थित थे। उनका प्रार्थनापत्र था पर वार्डेन ने रजिस्टर में अंकित नहीं किया था। इससे यह प्रतीत होता है कि उक्त कर्मचारी बाद में उपस्थित होकर हस्ताक्षर कर लेते हैं।
विद्यालय में दो वर्ष से स्टेशनरी नहीं आई है। मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बन रहा था। डाइनिंग टेबल गुणवत्ता पूर्ण नहीं थी। विद्यालय में समयसारिणी नहीं थी। नामांकित 100 के सापेक्ष 53 छात्राएं ही मिली। सामग्रियों का वितरण नहीं हुआ था।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सांधा में लेखाकार विनोद कुमार और रेहाना मुख्य रसोईया अनुपस्थित थीं। शिक्षक दीपा मिश्रा और परमेश्वर चौरसिया कई दिनों से अनुपस्थित थे नामांकित 100 के सापेक्ष 26. छात्राएं ही उपस्थित थीं। शौचालय अर्धनिर्मित था। सामग्रियों का वितरण नहीं हुआ था। विद्यालयपरिसर में गदंगी थी। विद्यालय में फ्रिज, कूलर, जनरेटर इन्वर्टर नहीं थे। टीवी, आरओ खराब है। कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड नहीं था। मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बन रहा था यहां पर अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है। बीआरसी बघौली और बीआरसी सांथा पर अनियमितता मिली थी। यहां के बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संविलियन विद्यालय बघौली के निरीक्षण में भी अनियमितता मिली थी। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि एडी बेसिक की जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही की गई है।