गोड़रिया। दुदही क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरहवाडीह में मंगलवार को मध्याह्न भोजन बनाते समय आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई।
मंगलवार की सुबह विद्यालय में भोजन तैयार किया जा रहा था, तभी रसोई गैस सिलिंडर में रिसाव के चलते आग पकड़ ली। रसोइयों ने शोर मचाया तो वहां भीड़ जुट गई।
प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह और अध्यापकों व आसपास से पहुंचे लोगाें ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग बुझाई। लोगों का कहना था कि गैस की पाइप, रेग्युलेटर और चूल्हे की समय-समय पर जांच होनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटना न होने पाए।
इस बारे में बीईओ अजय तिवारी ने बताया कि सिलिंडर से रिसाव होने के कारण आग पकड़ ली थी। हालांकि, कोई नुकसान नहीं हुआ।
सरकारी कर्मचारियों की जींस टी-शर्ट पहनने पर बैन , पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में जींस- टी-शर्ट पहनकर आने वाले कर्मचारियों पर जुर्माना लगेगा। हर गुरुवार सरकारी कर्मचारियों और टीचरों के कपड़ों की जांच के लिए नोडल अधिकारी राउंड पर होंगे जो डीएम को रिपोर्ट देंगे। इस बाबत भदोही डीएम की तरफ से आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक भदोही जिले के सरकारी स्कूलों और दफ्तरों में कोई जींस- टीशर्ट पहनकर नहीं आएगा। अगर कोई काम पर जींस- टी-शर्ट पहनकर आता है तो ये माना जाएगा कि वो अपनी ड्यूटी के प्रति संवेदनशील नहीं है।
आदेश के मुताबिक जो जितनी बार ड्रेस कोड का नियम तोड़ेगा उतनी बार उसपर जुर्माना लगाया जाएगा और ये सारी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। ड्यूटी पर कर्मचारी को सामान्य कपड़ों में आना होगा। भदोही जिले की डीएम आर्यका अखोरी के मुताबिक कर्मचारियों के जींस-टी-शर्ट पहनकर काम पर आने से बच्चों पर असर पड़ता है साथ ही समाज में भी गलत संदेश जाता है। इसके अलावा आर्डर में ये भी कहा गया है कि दफ्तर देर से आने वालों और जल्दी चले जाने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि मंगलवार को सावन में कांवरियो को लेकर हुई बैठक में दो अधिकारियों को टाइट जींस में देख डीएम भड़क गई थी। उन्होंने कहा था कि अधिकारियों का ये हाल है तो कर्मचारी क्यों नहीं अपनी मनमानी करेंगे।