लखीमपुर, । खीरी जिले से 64 शिक्षकों का तबादला गैर जिलों में हो गया है। इन सभी शिक्षकों को रिलीव कर दिया गया है। दूसरे जिले से खीरी जिले में एक भी शिक्षक नहीं आया है। बताया जाता जाता है कि 68 हजार शिक्षक भर्ती में इन शिक्षकों की जिले में तैनाती हुई थी। इनकी मेरिट को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा था। कोर्ट के निर्देश के बाद इनको दूसरे जिलों के लिए कार्यमुक्त किया गया है।
86 हजार शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग व तैनाती के बाद तमाम शिक्षक ऐसे थे जिनकी मेरिट ज्यादा रही लेकिन उनको तैनाती उन जिलों में नहीं हो पाई जहां के लिए आवेदन किया था। इसके बाद यह शिक्षक कोर्ट चले गए। कोर्ट ने मेरिट के अनुसार तय जिले में नियुक्त को कहा इस पर खीरी जिले से 64 शिक्षकों ने प्रत्यावेदन दिया। बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि इन सभी शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में अब 64 और शिक्षकों की कमी हो गई है। वहीं अपने मनपसंद जिले में तैनाती मिलने से यह शिक्षक खुश नजर आए।