महराजगंज,
बीएसए आशीष कुमार सिंह ने शुक्रवार को नौतनवा क्षेत्र के 18 परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुबह पौने आठ बजे से आठ तक दो विद्यालय बंद मिला। तीसरे विद्यालय पर एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं मिले। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने दो स्कूल के हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया। तीसरे विद्यालय का हेडमास्टर पहले से ही निलंबित है।
इन तीनों स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का वेतन व मानदेय अगले आदेश तक रोक स्पष्टीकरण मांगा। बीएसए के निरीक्षण के दौरान कई शिक्षकों ने मोबाइल पर फोन काल कर लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश किया। इस पर उनका वेतन रोक दिया। नौतनवा बीआरसी के परिचारक को लगातार अनुपस्थित रहने पर बीएसए ने उसे भी निलंबित कर दिया। बिना मान्यता आठ तक पढ़ाई करने पर बीएसए ने सीके ज्ञान विद्यालय मंदिर झिंगटी को तत्काल बंद करा दिया।
बीएसए सुबह पौने आठ बजे कम्पोजिट विद्यालय व आठ बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर का निरीक्षण किया। यह दोनों विद्यालय निरीक्षण के दौरान बंद मिले। इसमें से एक विद्यालय के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया। दूसरा प्रधानाध्यापक पहले से ही निलंबित है। सभी शिक्षकों व अन्य कर्मियों का वेतन रोक दिया। स्पष्टीकरण मांगा। सुबह सवा आठ बजे बीएसए उच्च प्राथमिक विद्यालय हरपुर पहुंचे। वहां केवल रसोइया मिली। सभी शिक्षक अनुपस्थित मिले। इस पर बीएसए ने हेडमास्टर को निलंबित कर सभी शिक्षकों व अनुदेशकों का वेतन व मानदेय रोक स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय, हरपुर खास में शिक्षामित्र रामकृपाल भारती बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। उनका मानदेय रोक दिया। विद्यालय में केवल छह छात्र उपस्थित थे। इस पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कम्पोजिट विद्यालय बेलहियां सुबह 8:35 बजे शिक्षक पुनित कुमार व शिक्षामित्र अमरूद्दीन अंसारी अनुपस्थित मिले।
अध्यापक उपस्थित पंजिका पर किसी का फोटो चस्पा नहीं था। प्रधानाध्यापक रामसूरत त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कम्पोजिट विद्यालय खैरहवां दूबे में शिक्षामित्र कृष्णा सिंह अनुपस्थित मिलीं। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि खर्च नही किया था। निरीक्षण के समय प्रभारी हेडमास्टर एमडीएम रजिस्टर भर रहे थे। मीनू के अनुसार छात्रों को एमडीएम नहीं दिया जा रहा था। शिक्षामित्र का मानदेय रोक इंचार्ज प्रधानाध्यापक से बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय बरगदवा में शैक्षिक वातावरण संतोषजनक देख बीएसए ने यहां के सभी शिक्षकों की प्रशंसा किया। प्राथमिक विद्यालय परसा मलिक में एमडीएम मीनू के अनुसार नहीं दिया जा रहा था। डीबीटी बेहद कम मिला। कम्पोजिट ग्रान्ट की धनराशि खर्च नहीं हुई थी। जुलाई में एसएमसी की बैठक नहीं हुई थी। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन रोक दिया।
स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय झिगटी में डीबीटी कम मिला। सहायक अध्यापक अजय कुमार बरनवाल बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। शिक्षामित्र ओम प्रकाश वर्मा सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के अनुसार कार्य न कार्य करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया। इस पर बीएसए ने अजय कुमार बरनवाल सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र ओम प्रकाश वर्मा का वेतन व मानदेय रोक दिया। कम्पोजिट विद्यालय, मरजादपुर में अशोक कुमार यादव शिक्षा मित्र बगैर किसी सूचना के पांच जुलाई से 15 जुलाई तक लगातार अनुपस्थित मिले। शिक्षामित्र अलकारानी चौधरी दो दिन से अनुपस्थित मिलीं। एमडीएम मीनू के हिसाब से नहीं बन रहा था। बीएसए ने शिक्षक व शिक्षामित्र के साथ प्रधानाधपक शैलेश कुमार भारती का वेतन व मानदेय रोक दिया। प्राथमिक विद्यालय बभनी में रीता मिश्रा शिक्षा मित्र का प्रधानाध्यापक ने प्रेरणा पोर्टल पर अवकाश स्वीकृत नहीं किया था। इस वजह से बीएसए ने उन्हें अनुपस्थित कर दिया। दूध व फल का वितरण नहीं होने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
बीएसए का लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश पर वेतन रोका
प्राथमिक विद्यालय रूदलापुर में निरीक्षण के दौरान रामलखन प्रजापति शिक्षा मित्र उच्च प्राथमिक विद्यालय परसामलिक के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिरूद्ध कुमार के मोबाइल पर फोन कर बीएसए का लोकेशन पूछ रहे थे। इस पर बीएसए ने शिक्षामित्र रामलखन का मानदेय रोक दिया। कम्पोजिट विद्यालय, घोड़हवां में निरीक्षण के दौरान विनोद गुप्ता सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय मरजादपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार भारती से बीएसए का लोकेशन ट्रेस कर रहे थे। इस पर बीएसए ने वेतन रोक स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय पैसियां बाबू में शैक्षणिक वातावरण का अभाव मिलने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा।
दो दिन से नहीं दिया भोजन, वार्डन व डीसी का वेतन रोका
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के मेन गेट पर आगन्तुक पंजिका उपलब्ध नहीं कराई गई। लेखाकार अभिनव कुमार बिना किसी सूचना अनुपस्थित मिले। दो दिन से छात्राओं को भोजन व नाश्ता नहीं दिया गया था। छात्रावास की व्यवस्था मानक के अनुरूप नहीं मिली। इस पर बीएसए ने डीसी बालिका, वार्डन का वेतन व मानदेय रोक लेखाकार की सेवा समाप्ति के लिए पत्रावली बनाने का निर्देश दिया।
बीईओ का बंद मिला मोबाइल, कठोर चेतावनी
बीएसए ने बीआरसी नौतनवा का निरीक्षण किया। उस दौरान बीईओ अपने कक्ष में मौजूद नहीं मिले। उनका मोबाइल नंबर भी स्वीच आफ मिला। कार्यालय में पत्रावली अव्यवस्थित मिला। परिचारक सुजीत चौधरी एक जुलाई से बिना किसी सूचना अनुपस्थित मिला। बीएसए ने इस मामले में परिचारक को निलंबित करते हुए बीईओ को कठोर चेतावनी जारी किया।