वाराणसी। बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक संकुल की कार्यशाला शुक्रवार को ज्ञानदायिनी महिला महाविद्यालय परमपुर में हुई। बीएसए राकेश सिंह ने शिक्षक संकुलों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया।
बीएसए ने निपुण भारत कार्यक्रम के क्रियान्वयन और वाराणसी मॉडल को नजीर बनाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी बीईओ ने शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सुझाव दिए। एसआरजी और जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) ने निपुण भारत के अंतर्गत संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। मौके पर बीईओ प्रदीप मिश्र, बृजेश राय, स्कन्द गुप्त, अमित दुबे, मंगरू राम, संजय यादव, शशिकांत श्रीवास्तव, देवी प्रसाद दुबे सहित डीसी प्रशिक्षक भोला विश्वकर्मा, एसआरजी राजीव सिंह, कुंवर भगत सिंह, अखिलेश्वर गुप्ता, चोलापुर शिक्षक संकुल ज्योति प्रकाश सहित अन्य रहे। संचालन अरविंद सिंह ने किया।