गोड़रिया। दुदही के बीईओ ने मंगलवार को क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक, तीन शिक्षक अनुपस्थित थे। बीईओ ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करने व दो शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति की है। एक रसोइया का भी मानदेय रोकने की संस्तुति करते हुए बीएसए को रिपोर्ट भेजी गई है। तमकुही के बीईओ की ओर से निरीक्षण में भी दो शिक्षक अनुपस्थित थे। उनका वेतन रोकने की भी संस्तुति की गई है।
बीईओ अजय तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय मठिया माफी का निरीक्षण किया। वहां प्रधानाध्यापक के निलंबन और दो शिक्षकों का वेतन रोकने की संस्तुति की। एक रसोइया का एक दिन मानदेय भी रोकने के संबंध में रिपोर्ट भेजी गई है। गोड़रिया के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में सफाई ठीक नहीं मिली। इसके लिए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया। बीईओ ने बताया कि जंगल लुअठहां के प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया।
एमडीएम की भी जांच की गई। मध्याह्न भोजन बनाने में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। दूसरी ओर, बीईओ अंकिता सिंह ने संविलियन विद्यालय सुल्तानपुर, जोगिया हिच्छाराय, संविलियिन विद्यालय पकड़ी गोसाईं, प्राथमिक विद्यालय मठिया टोला और प्राथमिक विद्यालय खलवापट्टी का निरीक्षण किया। वहां विभागीय रजिस्टर, एमडीएम, शौचालय, कायाकल्प से हुए कार्यों के बारे में जानकारी ली। संविलियन विद्यालय सुल्तानपुर में दो शिक्षक अनुपस्थित थे। उनका वेतन रोकने की संस्तुति की है।