आज 12 जुलाई कों स्वच्छ विद्यालय पुरुष्कार 2021-22 आदरणीय जिलाधिकारी महोदया बस्ती , सी. डी. ओ. महोदय एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के कर कमलों द्वारा प्राथमिक विद्यालय मझउवा कला सेकेण्ड रुधौली, बस्ती के इंचार्ज हैडमास्टर श्री संघ प्रिय राव, कमपोजिट जूनियर पड़री सेकेण्ड से इनामुर्रहमान, उ 0 प्रा 0 वि0 मझउवा कला सेकेण्ड से सुरेन्द्र कुमार,प्राथमिक विद्यालय गोठवा से अतुल सिद्धार्थ एवं प्राथमिक विद्यालय कोहरा से शिव रतन को प्रसस्तिपत्र एवं शील देकर सम्मानित किया गया.
102
previous post