महराजगंज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने शनिवार को फरेंदा क्षेत्र के छह विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मनमाने रवैये को देखते हुए जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया, वहाँ शिक्षक समेत छह से स्पष्टीकरण भी मांगा है।
बीएसए ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरिया में अनुदेशक नरसिंह प्रसाद व योगेंद्रनाथ यादव अनुपस्थित मिले इस पर उनका एक दिन का मानदेय रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राथमिक विद्यालय खजुरिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष गुप्ता बगैर किसी सूचना के तथा शिक्षामित्र प्रज्ञा [श्रीवास्तव हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित मिली, जिस पर शिक्षक का वेतन व शिक्षामित्र का मानदेय ( एक दिन) रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
प्राथमिक विद्यालय महदेव दूबे में शिक्षामित्र रागिनी दूबे व चंदना दूबे अनुपस्थित मिलीं। जिस पर उनका भी एक दिन का मानदेय रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। कंपोजिट विद्यालय मधवापुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर कोई दूसरा व्यक्ति बना रहा था, वे विद्यालय में अनुपस्थित थे, जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर दूबे में स्थिति संतोषजनक बीएसए के निरीक्षण में फरेंदा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर दूबे की स्थिति संतोषजनक मिलो, शैक्षिक वातावरण भी संतुष्टजनकर पाया गया