वस्ती: हरैया तहसील क्षेत्र के पिपरा काजी गांव ॥में मंगलवार की शाम सरकारी गड्ढे पर अतिक्रमण की शिकायत की जांच करने पहुंचे हरैया नायब तहसीलदार निखिलेंद्र चौधरी पर गांव के शिक्षक सत्येंद्र कुमार यादव ने दुर्व्यवहार व थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर आंदोलित शिक्षकों ने बुधवार को ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह व मंत्री बालकृष्ण ओझा की अगुवाई में हरैया तहसील पहुंचकर एसडीएम न्यायालय के सामने धरना दिया।
नायब तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर को ज्ञापन देकर नायब तहसीलदार के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर शिक्षक को न्याय दिलाने की मांग की। शिक्षक संघ ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अगर जल्द ही नायब तहसीलदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो पूरे जनपद के शिक्षक तहसील पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। पीड़ित शिक्षक को न्याय दिलाने तक लड़ाई लड़ी जाएगी। वहीं पिपराकाजी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के सरकारी गड्ढे में जगदीश व उनके भाई का तीन बिस्सा भूमिधरी नंबर है। जिस पर वह मिट्टी पटाई का कार्य कर रहे थे। इसे लेकर संबंधित शिक्षक तहसील पर शिकायती पत्र देकर विरोध कर रहे थे। वह उस तालाब पर शिक्षक के अलावा गांव के किसी व्यक्ति का पानी नहीं जाता है। नायब तहसीलदार निखिलेंद्र चौधरी का कहना है कि मंगलवार की शाम तहसीलदार के निर्देश पर पिपरा काजी गांव में सरकारी गड्ढे पर अतिक्रमण करने की शिकायत की जांच करने के लिए लेखपाल के साथ गए थे। गांव के जगदीश कुमार व उनके भाई का कुछ अंश भूमिधरी नंबर सरकारी गड्ढे में है। जिसमें वह मिट्टी पटाई कर रहे थे। इसकी जांच कर लोगों का बयान दर्ज किया