विभाग का दावा, तय समय में पूरा होगा वितरण लक्ष्य
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में 10 करोड़ किताबों के निशुल्क वितरण लक्ष्य की तुलना में अब तक सिर्फ 70 लाख पुस्तकों का ही वितरण हो सका है। यही नहीं 26 जिलों में किताबें पहुंची ही नहीं। जिन जिलों में किताबें पहुंची भी हैं, वे अपर्याप्त हैं। कहीं एक-दो विषय तो कहीं दो तीन विषयों की किताबें पहुंची हैं, जबकि बेसिक शिक्षा विभाग ने 7 जून से 90 दिनों के भीतर वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है।
विभाग की ओर तय मियाद में से एक महीना से अधिक बीत गया है, लेकिन अब तक दस फीसदी से भी कम किताबों का वितरण हुआ है। ऐसे में बाकी दो महीने में वितरण लक्ष्य को हासिल करना विभाग के लिए चुनौती होगी। स्कूलों में स्थिति यह है कि जहां किताबें नहीं पहुंचीं, वहां पुरानी किताबों से पढ़ाया जा रहा है।
पाठ्य पुस्तक अधिकारी श्याम किशोर तिवारी कहते हैं कि पुस्तक वितरण का काम धीरे-धीरे तेजी पकड़ रहा है। शुरुआत में प्रकाशक तय करके जिलों से ऑर्डर दिलाए गए। उसी हिसाब से प्रकाशकों ने पुस्तकें छापनी शुरू की हैं। उन्होंने तय समय में किताबों के वितरण लक्ष्य को पूरा करने का दावा करते हुए कहा कि इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।