लखनऊ, प्रदेश में 53 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज का निर्माण शुरू हो रहा है। इसमें आठ हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। वहीं प्रदेश के सरकारी स्कूलों की ग्रेडिंग भी जाएगी और मॉनिटरिंग के लिए भी फ्रेमवर्क तैयार हो रहा है। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने 100 दिन पूरे होने पर मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने कॅरिअर काउंसिलिंग के लिए भी पोर्टल विकसित किया है।
उन्होंने बताया कि हम तकनीक का इस्तेमाल कर कई नई चीजें कर रहे हैं। ‘पहुंच’ पोर्टल पर स्कूल की जीआईसी मैपिंग हो चुकी है। इससे नए स्कूलों की स्थापना में मदद मिलेगी। कॅरिअर काउंसिलिंग के लिए ‘पंख’ पोर्टल विकसित किया है।