लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न जिलों में परिषदीय विद्यालय परिसरों में ढहाए जा रहे जर्जर भवनों की जगह नए भवन बनेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर पुनर्निर्माण योग्य भवनों का ब्योरा मांगा है। इसमें ऐसे भवनों के बारे में बताना होगा, जिनके पुनर्निर्माण के लिए अन्य योजना या वार्षिक कार्ययोजना व बजट से स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है।
जहां पुनर्निर्माण होना है वहां निशुल्क, निर्विवाद व पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो। साथ ही ऐसे भवन हों, जिनकी नीलामी/ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नियमानुसार पूरी की जा चुकी हो। सभी सूचनाएं पांच अगस्त तक देने को कहा गया है। महानिदेशक के मुताबिक पुराने ध्वस्त भवन के स्थान पर नए भवन बनाने के लिए राज्य सरकार से धनराशि स्वीकृत की गई है। दिसंबर तक इस धनराशि का उपभोग किया जाना है।