समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्रदेश में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अवस्थापना सम्बन्धी सुविधाएं, गतिविधियां कार्यरत शिक्षक / शिक्षणेत्तर कार्मिको एवं छात्राओं की उपस्थिति को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना, विद्यालयों के वित्तीय दायित्यों के निर्वहन एवं भौतिक गतिविधियो का संचालन तथा क्रियान्वयन आदि कार्यों के सम्बन्ध में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत वार्डन कम शिक्षिका की पुनर्बोधात्मक एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 29-07-2022 को श्री अटल बिहारी बाजपेयी साइन्टिफिक कन्वेन्शन सेन्टर, के०जी०एम०यू० चौक, लखनऊ में किया जा रहा है। उक्त कार्यशाला का उद्घाटन मा० मंत्री जी, बेसिक शिक्षा द्वारा किया जायेगा |
उपर्युक्त सम्बन्ध में अपेक्षा है कि जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को उक्त कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करें। जनपद मुख्यालय से वार्डेन को कार्यस्थल (श्री अटल बिहारी बाजपेयी साइन्टिफिक कन्वेन्शन सेन्टर, के०जी०एम०यू० चौक, लखनऊ ) तक सुरक्षित लाने एवं ले जाने हेतु सम्बन्धित जिला समन्वयक उत्तरदायी होगे।