अंबेडकर विश्वविद्यालय B.ed 2004-5 आज दिनांक 11 जुलाई 2022 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में टेंपर्ड साथियों के केस की सुनवाई हुई जिसमें उन्होंने कहा मेरे क्लाइंटौ को पिछले 9 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है जब कि वे लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं, अधिकारियों के इस तरह के व्यवहार से मेरे क्लाइंट मानसिक रूप से परेशान है इस पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को सभी याचियों के अंतरिम आदेश से वेतन भुगतान करने के सख्त आदेश दिए।
देखें आदेश
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-25-at-10.54.16-AM-652x1024.jpeg)