काछौना कस्बे में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय विद्यालय में छात्रों ने अव्यवस्था के विरोध में शुक्रवार को हंगामा किया। छात्रों का कहना है कि भोजन, ड्रेस, पंखा और अन्य सुविधाएं नहीं है।
आवासीय परिसर में हंगामा करने के बाद विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से मदद मांगी। इस पर संडीला से जिला संयोजक मणि सिंह, शिवम त्रिपाठी छात्रों को लेकर डीएम से मिलने के लिए निकल पड़े। वह लोग बालामऊ क्रॉसिंग तक पहुंचे तभी स्कूल के शिक्षक पहुंच गए। उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इसकी सूचना पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट स्वाति शुक्ला मौके पर पहुंचीं। उन्होंने छात्रों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रावास और विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। शिक्षकों की लापरवाही सामने आने पर फटकार लगाई। छात्रावास अधीक्षक पीएन पांडेय का कहना है कि प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती है।