बाराबंकी
मारुती वैन पर सवार होकर जरवलरोड आ रही शिक्षिकाओं की वैन में अनियंत्रित डीसीएम ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन चालक सहित आधा दर्जन शिक्षक शिक्षिकाओं को चोटें आई हैं।
लखनऊ निवासी कुछ शिक्षक- शिक्षिकाएं निजी अथवा भाड़े के वाहन से प्रतिदिन जरवल क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने आते हैं। शनिवार सुबह करीब सात बजे एक वैन से आ रहे थे। उनकी वैन बाराबंकी जिले के रामनगर थाने के गणेशपुर के निकट पहुंची। तभी विपरीत दिशा से आ रही
डीसीएम ने टक्कर मार दी। इस हादसे में प्राथमिक विद्यालय कुरमौरा की शिक्षिका माधुरी वर्मा, गौसपुर की स्वाति, भदौड़ी की प्रियंका, मनकापुर की पूजा डिहवा खुर्द की रूबी, हरनी औसेरी की अंकिता व वैन चालक सीबू को चोटें आई। सभी शिक्षिकाओं को पुलिस की मदद से रामनगर सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी जरवल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वैन दुर्घटना में घायल सभी शिक्षिकाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों के साथ सभी को उनके घर भेजवा दिया गया है।