फर्रुखाबाद। परिषदीय विद्यालयों में जून में प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन निरीक्षण में चार प्रधानाध्यापक, 26 सहायक अध्यापक, 32 शिक्षामित्र और 16 अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने गैर-हाजिर मिले शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को नोटिस जारी किया है।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी जारी है। सख्ती में बाद भी शिक्षक अपना रवैया नहीं बदल रहे हैं। शासन के निर्देश के बाद विद्यालयों में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। साथ प्रेरणा पोर्टल से भी शिक्षकों की निगरानी रखी जा रही है। बावजूद शिक्षक विद्यालय में बिना बताए गायब हो रहे हैं। एक जून से 30 जून तक प्रेरणा पोर्टल पर बीईओ और अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें अलग-अलग विद्यालयों के चार प्रधानाध्यापक, 26 सहायक अध्यापक, 32 शिक्षामित्र, 16 अनुदेशक और एक अन्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले। शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने सभी को नोटिस जारी किया है। तीन दिन में नोटिस का जवाब देना है।