नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, एसआरजी और एआरपी को दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन करने के लिए नोडल टीचर और बा स्कूल की वार्डन को समर्थन एप्लीकेशन डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति में दिव्यांग बच्चों को प्रारंभिक से उच्चतर स्तर तक की शिक्षण प्रक्रियाओं में शामिल होने के लिए सक्षम बनाया जाना जरूरी है। दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा की विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों की मॉनीटरिंग और सपोर्ट में समर्थ मोबाइल एप्लीकेशन और पोर्टल काम कर रहा है। समर्थ में परिषदीय स्कूल के प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज प्रधानाध्यापक को नोडल टीचर और बा स्कूल की वार्डन को नोडल बनाया गया है। इन दोनों नोडल टीचर को समर्थ एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाए। एप्लीकेशन डाउनलोड करना बहुत जरूरी है।