लखनऊ। शासन ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात से ज्यादा तैनात शिक्षकों के समायोजन के निर्देश दिए हैं। इन शिक्षकों का समायोजन उन विद्यालयों में किया जाएगा, जहां पद रिक्त होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा था। इसमें मांग की गई थी कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार छात्रों को में अतिरिक्त शिक्षकों को अन्य विद्यालयों में तैनात किया जाए। तुलना इसी प्रस्ताव पर शासन ने आदेश जारी किया है। विशेष सचिव शंभु कुमार की ओर से जारी आदेश में छात्रों के अनुपात में जरूरी शिक्षकों का निर्धारण करने को कहा गया है। इसके बाद अतिरिक्त शिक्षकों को अन्य विद्यालयों में रिक्त पदों पर समायोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। कृत कार्यवाही से शासन को भी अवगत कराने को कहा गया है। हालांकि इससे पहले राजकीय शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले किए जा चुके हैं। अब खाली पदों पर समायोजन का काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
बेसिक शिक्षा में मृतक आश्रितों को नौकरी देने की तैयारी बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी की बाट जोह रहे मृतक आश्रितों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर सेवायोजित करने की तैयारी हो रही है। परिषद के सचिव ने सभी बीएसए को पत्र जारी कर निर्धारित प्रारूप पर इस संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए है। उन्होंने लंबित प्रत्यावेदन, उनके सेवायोजन के लिए उपलब्ध रिक्त पदों की संख्या व अतिरिक्त पदों की जरूरत के बारे में पूछा है