वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर शहर में लागू यातायात प्रतिबंध एवं फोर्स के मूवमेंट को देखते हुए गुरुवार को 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश बुधवार को डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने जारी किया। बंदी आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। इसके पहले जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों में पठन-पाठन गुरुवार सुबह 11 बजे तक बंद कर देने का मौखिक निर्देश दिया था लेकिन 11 बजे छुट्टी के बाद शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के कान्वेंट स्कूलों के बच्चों को ट्रैफिक डायवर्जन में फंसना पड़ता। इसे देखते हुए स्कूलों में पूरे दिन बंदी का निर्णय लिया गया है।
74
previous post