प्रयागराज प्रमुख संवाददाता। शुक्ला मार्केट सलोरी के पास रविवार को छात्र युवा पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें छात्रों ने अपनी समस्याएं रखीं। सबसे पहले रेलवे भर्ती में लेटलतीफी के कारण छात्रों को रहे नुकसान को लेकर सवाल उठाया।
छात्र रमाकांत ने कहा कि रेलवे 2018 टेक्नीशियन की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद अब तक ज्वाइनिंग नहीं दी गई। साथ ही एसएससी की कांस्टेबल जीडी भर्ती 2018 के छात्रों को ज्वाइनिंग के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। अन्य भर्तियों का भी यही हाल है। एनटीपीसी, ग्रुप डी अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। पंचायत में छात्रों ने अग्निपथ योजना को लेकर भी सवाल उठाए। राज्य की सभी भर्ती में लेटलतीफी के कारण छात्रों के ओवरएज होने की समस्या पर भी नाराजगी जताई गई।
पंकज पांडेय ने कहा कि यूपी एसआई भर्ती में काफी छात्रों के धांधली में लिप्त पाए जाने के बाद भी अब तक उसे रद्द नहीं किया गया। पीईटी 2021 की पूरी नहीं हो सकी और बीच में ही पीईटी 2022 का फॉर्म आ चुका है। छात्रों ने पीईटी की मान्यता पांच वर्ष या उससे अधिक करने की मांग की।