महराजगंज जिले के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों व प्रधानाध्यापको को विद्यालय अवधि में परिचयपत्र को गले में पहनना ही होगा। विभागीय अधिकारियों ने इस संबंध में निर्देश जारी करके इसे अनिवार्य कर दिया है।
बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों को विभाग की ओर से परिचयपत्र दिया जाता है उद्देश्य है कि सभी शिक्षक विद्यालय अवधि में उसे अपने गले में लटकाएं रखें, ताकि उनकी पहचान हो सके। अधिकतर शिक्षक ऐसा नहीं करते हैं। अब विभाग ने
सभी प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को विद्यालय अवधि में परिचयपत्र को गले में लटकाना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभागीय जिम्मेदारों ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि किसी विद्यालय में धूम्रपान संबंधी स्थिति मिली तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह का कहना है कि परिषदीय विद्यालय आदर्श स्थल हैं। ऐसे में अनुशासित रहते हुए विद्यालय की व्यवस्था को बनाए रखना सक्की जिम्मेदारी है। संवाद
नवाबगंज इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक सुनील कुमार व धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में दो पुलिस टीमें गुरुग्राम रवाना की गई हैं। आरोपी के अन्य संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर शिक्षिका को सकुशल मुक्त करा लिया जाएगा।