हापुड़: बीएसए अर्चना गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों ने मंगलवार दोपहर क्षेत्र के 28 परिषदीय सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षक और शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। जिनका एक दिन का वेतन काटा गया।
बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयकों ने 28 परिषदीय सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक सहायक अध्यापिका प्रीति शर्मा प्राथमिक अब्दुल्लापुर मोड़ी 1 एवं शिक्षामित्र सरिता शर्मा प्राथमिक विद्यालय कोटला अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थित मिले अध्यापक और शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन काटा गया। विद्यालय में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शिक्षकों को निर्देशित किया।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण में शिक्षक और शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले हैं। जिनका एक दिन का वेतन काटा गया है। भविष्य में भी स्कूलों के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिलने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।