हाथरस में विकास खंड सासनी के बेसिक शिक्षा विभाग के एक स्कूल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। स्कूल का पूरा स्टाफ एक छह साल के बच्चे को कक्षा में बंद कर चला गया। दो घंटे बाद परिजन उसे खोजते हुए स्कूल पहुंचे तो शिक्षकों ने आकर उसे बाहर निकाला।
सासनी के गांव नगला सिंह के प्राथमिक स्कूल में दुर्गेश कुमार का छह साल का बेटा प्रेमप्रकाश पढ़ता है। बुधवार को दो बजे छुट्टी के बाद स्कूल बंद कर पूरा स्टाफ वहां से चला गया, लेकिन स्कूल के स्टाफ को यह बात याद नहीं रही कि प्रेमप्रकाश कक्षा में ही रह गया है। जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।
दो घंटे बाद जब वे स्कूल पहुंचे तो वहां पर एक कमरे में बच्चा बंद मिला। बच्चा रो रहा था। काफी देर बाद स्कूल के एक शिक्षक गांव पहुंचे, तब कहीं जाकर बच्चे को बंद कमरे से बाहर निकाला गया। अब इस मामले में विभागीय अधिकारी बुधवार को मौजूद स्कूल के पूरे स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।