लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अगस्त के महीने में देशभक्ति के रंग में प्रदेश का हर जिला रंगेगा। संस्कृति विभाग की तरफ से आगामी 11, 12, 13 व 15 अगस्त को हर जिले में देशभक्ति के गीतों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
कई जगह स्वतंत्रता आन्दोलन के विभिन्न घटनाक्रमों पर आधारित नाटक मंचित किये जाएंगे। राज्य अभिलेखागार प्रदेश के दस जिलों के स्वाधीनता संग्राम और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर पुस्तकें प्रकाशित करवा रहा है। इसी क्रम में पहली से चौदह अगस्त तक मैनपुरी से एक नयी शुरू होने जा रही है। सारे जहां से अच्छा….बाल रंग उत्सव शीर्षक से होने वाले इस कार्यक्रम में मैनपुरी के दो हजार स्कूली बच्चों को एक से तेरह अगस्त तक उनके विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर चौदह अगस्त को एक स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत, दूसरे राज्यों की भाषाओं में देशभक्ति के तराने, आल्हा व अन्य लोक शैलियों में गीत गाये जाएंगे।