प्रयागराज, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-2021 टियर-वन परीक्षा में मध्य क्षेत्र से शामिल हो रहे 600 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए एक जनवरी 2004 के पहले की जन्मतिथि वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना था। लेकिन सर्वर में कुछ तकनीकी कमी के कारण एक जनवरी 2004 के बाद जन्म लेने वाले यानी 18 साल से कम आयु के अभ्यर्थियों ने भी आवेदन कर दिया था। इन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी हो गए। बाद में पता चलने पर प्रवेश पत्र निरस्त किए गए।
देशभर में तकरीबन एक हजार जबकि मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के लगभग 600 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र निरस्त किए गए हैं।
मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने कम आयु वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र निरस्त होने की बात स्वीकार की है। टियर-वन की परीक्षा पांच जुलाई को शुरू हुई थी। एसएससी मध्य क्षेत्र मुख्यालय से यूपी और बिहार के 17 शहरों में 26 जुलाई तक परीक्षा कराई जाएगी।